ब्लड प्रेशर और शुगर की मुफ्त जांच: डाॅ. ऊषा औली
(दीपक नौगाई)
हल्द्वानी। विकास खण्ड भीमताल का राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल रानीबाग अब एक नये रूप में नजर आने लगा है इस अस्पताल को अब आयुष्मान से जोड़ दिया गया है। मरीजो के लिए यहां कई सुविधाएँ शुरु की गयी है। अस्पताल की चिकित्सिका डाॅ. ऊषा औली ने बताया कि यहां मरीजो के ब्लड प्रेशर तथा शुगर की मुफ्त जांच की जा रही है। शीघ्र ही पंचकर्म चिकित्सा पद्धति भी प्रारंभ हो जाएगी जिससे मरीजो को काफी सुविधा होगी और उन्हें पंचकर्म कराने के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा । उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में प्रतिदिन सुबह छह बजे और आठ बजे से दो सत्रों में गाँव के लोगों को योगाभ्यास और ध्यान कराया जाता है । साथ ही काठगोदाम और अमृतपुर में समय समय पर योग शिविर लगाए जाते हैं ।
अस्पताल परिसर में उपयोगी औषधीय गुणों से युक्त पौधे भी गमलो मे लगाए गए हैं । प्रत्येक पौधे के साथ उसका हिन्दी व बाॅटनिकल नाम दर्शाया गया है । साथ ही पौधे का कौन सा भाग किस रोग में कैसे उपयोग में लाया जाता है, यह भी बताया गया है । डॉ औली ने बताया कि अस्पताल में घृतकुमारी, भृंगराज , कपूर, कालमेघ, अनंतमूल, दालचीनी, पहाड़ी लहसुन, हरड, लेमन ग्ररास, कडी पत्ता सहित तीन दर्जन से अधिक पौधों का रोपण किया गया है ।
आयुष्मान से जुड़ा आयुर्वेदिक अस्पताल रानीबाग
By
Posted on