Connect with us

नई दिल्ली

बाबू जी जरा धीरे चलना..इस हाइवे पर हैं 22 दुर्घटना संभावित क्षेत्र

Published

on

सड़क सुरक्षा समिति ने नारसन बॉर्डर से हरिद्वार शांतिकुंज तक हैं 8 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए

देहरादून। क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद रुड़की-हरिद्वार हाइवे सुर्खियों में है। वजह हाइवे की खराब दशा है। पंत का हादसा भी इसी वजह से माना जा रहा है, हालांकि पंत की कार की स्पीड बहुत अधिक थी, जिससे कार अनियंत्रित हो गई थी।

सड़क सुरक्षा समिति की सर्वे रिपोर्ट जारी
हादसे के बाद सभी महकमे जागे। परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर नारसन चेकपोस्ट से लेकर हरिद्वार शांतिकुंज तक सर्वे गया है। सड़क सुरक्षा समिति ने इस बीच आठ ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं जो हादसों के लिहाज से बेहद खतरनाक हैं। सड़क सुरक्षा समिति ने राजमार्ग पर 22 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को भी चिन्हित किया है। सड़क सुरक्षा समिति की सर्वे रिपोर्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी भेज दिया गया है। ताकि ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर एहतियाती कदम उठाकर हादसों को रोका जा सके।
सड़क सुरक्षा समिति में आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी, एआरटीओ हरिद्वार रश्मि पंत, एआरटीओ कुलवंत सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश रावत, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी शामिल रहे।
सड़क सुरक्षा समिति ने इन आठ स्थानों पर पाए ब्लैक स्पॉट
शांतिकुंज, चंडी चौक, हरिलोक तिराहा, रानीपुर झाल तिराहा, ख्याति ढाबा तिराहा, बांग्ला बाईपास जंक्शन, मंगलौर तिराहा व नारसन झबरेड़ा तिराहा से गुरुकुल तक आठ ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। समिति ने यहां एहतियाती कदम उठाने के लिए सुझाव भी दिए हैं। जिसके तहत शांतिकुंज के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के बीम पर रिफ्लेक्टर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाने, चंडी चौक पर रोड मार्किंग को पेंट करने, नजीबाबाद और देहरादून से आने वाले यातायात के लिए स्पष्ट दिशा सूचक लगाए जाने की सिफारिश की गई है।
हरिलोक तिराहा पर रोड मार्किंग, ट्रैफिक कमिंग इमेजर्स, वाहन चालकों की सुविधा के लिए अंडरपास और सर्विस लेन के बोर्ड लगाए जाने की संस्तुति समिति ने की है। साथ ही रानीपुर झाल तिराहे के पास ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने और स्पीड ब्रेकर की सिफारिश की है। जबकि ख्याति ढाबा तिराहा पर बहादराबाद की ओर से कैट आई ब्लिंकर लगाए जाने का सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी राजेन्द्र नगर में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, 85 मरीजों का हुआ चेकअप

बांग्ला बाईपास जंक्शन पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने, तिराहे पर लगे होर्डिंग और विज्ञापन के बोर्ड हटाए जाने का सुझाव दिया गया है। जबकि मंगलोर तिराहे पर नाले का निर्माण कराए जाने के साथ ही सर्विस रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने, रोड मार्किंग पेंट करने और और बस अड्डा तिराहा तक फ्लाईओवर निर्माण की सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की न्यायालय परिसर में चार माह की गर्भवती दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया

ये हैं 22 दुर्घटना संभावित क्षेत्र
पुराना आरटीओ चौक, प्रेमप्रकाश घाट, पंतदीप पार्किंग, हरकी पैड़ी, दीनदयाल पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, होटल प्रमिला के समीप, जर्स कंट्री, बहादराबाद तिराहे से टोल प्लाजा तक, बड़ेड़ी राजपूतान से बांग्ला बाईपास तक, रतमऊ नदी पुल, कोर कालेज, डंढ़ेड़ी गांव, वन वे फूड कोर्ट, नगला इमरती, साईं ईश्वर फिलिंग स्टेशन के पास, मंगलौर फ्लाईओवर, कपूर अस्पताल के पास, गुड़मंडी मंगलौर, मंडावली कट और नारसन बॉर्डर के पास।
– सड़क सुरक्षा समिति ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को सौंपने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भी सौंप दी गई है। जिसमें ब्लैक स्पॉट के आसपास एहतियाती कदम उठाने की सिफारिश की गई है। – शैलेश तिवारी, आरटीओ (प्रवर्तन)

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860