हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने बैटरी चुराकर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की बैटरी भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी बदायूं और पीलीभीत के रहने वाले हैं।
इंडस टावर की बैटरी चोरी का मामला
इंडस टावर की बैटरी चोरी की प्राथमिकी 18 फरवरी को सुपरवाइजर ललित मोहन ने दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सुराग के आधार पर एक टीम का गठन किया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस चौकी टीपी नगर प्रभारी जगदीप सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम ने होकरो पोल्ट्री फार्म से जंगल जाने वाली कच्ची सड़क पर तीन लोगों को पकड़ा। तलाशी के दौरान इनके पास से पांच बैटरी बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुड्डू सागर (निवासी वार्ड नंबर-54, शिवाजी कॉलोनी फार्म नंबर-3 हल्द्वानी), सिकंदर सिंह (निवासी बहादुर गंज, थाना नियूरिया, जिला पीलीभीत) और शानू साह (निवासी मोहम्मद गंज, थाना कादर चौक, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
पहले से दर्ज हैं मुकदमे
कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। अब इन मामलों में चोरी की संपत्ति बरामद होने की धारा भी जोड़ी जाएगी। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और उन्होंने अब तक कितनी बैटरियां चुराई हैं।
बरामद बैटरियों की संख्या पांच
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच बैटरियां बरामद की हैं। इन बैटरियों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
यह घटना हल्द्वानी में बैटरी चोरी की बढ़ती घटनाओं की ओर इशारा करती है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।
