देहरादून
RRB एग्जाम में बड़ा स्कैम: देहरादून में नकल करते सॉल्वर गिरफ्तार, हरियाणा कनेक्शन!
देहरादून के पटेल नगर स्थित एक RRB परीक्षा केंद्र में नकल करते हुए एक संदिग्ध सॉल्वर को पकड़ा गया है। इसके तार हरियाणा से जुड़े हैं। पुलिस मैसेजिंग ऐप से प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका जता रही है।
देहरादून। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में एक बड़ी सेंधमारी का मामला सामने आया है। मंगलवार को पटेल नगर थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र में नकल करते हुए एक संदिग्ध सॉल्वर को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए इस सॉल्वर के तार हरियाणा राज्य से जुड़े होने का खुलासा हुआ है।
पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया
घटना के बाद, पकड़े गए शख्स को तुरंत पूछताछ के लिए पटेल नगर थाना ले जाया गया। पुलिस ने देर रात तक उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस नकल गिरोह में कितने लोग शामिल हैं और इसका दायरा कितना बड़ा है।
मैसेजिंग एप्लिकेशन से लीक की आशंका
पुलिस सूत्रों ने शुरुआती जांच के आधार पर आशंका जताई है कि यह नकल गिरोह प्रश्नपत्र और उत्तरों के आदान-प्रदान के लिए किसी निजी मैसेजिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहा था। सीओ सदर अंकित कंडारी ने इस संबंध में बताया कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और पुलिस आरोपी से जुड़े सभी लिंक खंगाल रही है। उनका कहना है कि इस गिरोह के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
परीक्षा की शुचिता पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर से बड़ी सरकारी भर्तियों की परीक्षाओं की शुचिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे भर्ती की इस परीक्षा में सेंधमारी होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से भले ही एक सॉल्वर पकड़ा गया हो, लेकिन पूरे रैकेट का खुलासा होना जरूरी है। इस मामले में देहरादून पुलिस का प्रयास है कि नकल गिरोह को पूरी तरह बेनकाब कर दिया जाए।
