कोटद्वार
थलीसैंण जा रही बोलेरो खाई में गिरी – वृद्धा की मौत, चालक समेत छह घायल
कोटद्वार। क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर एक बोलेरो टैक्सी खाई में गिर गई, जिसमें एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बैजरो और जिवई के बीच पूर्वी नयार नदी की खाई में हुआ।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से थलीसैंण के बीच नियमित रूप से चलने वाली यह बोलेरो टैक्सी काशीपुर, रामनगर और धुमाकोट होते हुए थलीसैंण जा रही थी। जैसे ही टैक्सी बैजरो से चार किलोमीटर आगे सुकई गांव के पास जिवई कस्बे की ओर बढ़ी, अचानक सड़क से अनियंत्रित होकर लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, थलीसैंण थाना पुलिस और बीरोंखाल की राजस्व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दुर्घटना में वाहन में सवार सात लोगों में से एक घायल ने किसी तरह परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी, लेकिन वे सही स्थान नहीं बता सके। इससे राहत कार्यों में काफी विलंब हुआ। रात के अंधेरे में ग्रामीण लगातार घायल यात्रियों को खोजते रहे। काफी प्रयासों के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर घटना स्थल तक पहुंचा जा सका।
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से चार घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से बीरोंखाल अस्पताल भेजा गया। घायलों ने बताया कि बिंदेश्वरी देवी नामक वृद्ध महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। वहीं, चालक समेत दो अन्य घायलों को भी खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी सड़कों की खतरनाक स्थिति और सुरक्षा इंतजामों की कमी को उजागर कर दिया है। खराब सड़कें, अंधेरा और सहायता पहुंचने में देरी जैसे कारण इस दुर्घटना में भारी पड़े। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थानीय प्रशासन ने घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
