देहरादून
देहरादून में फर्जीवाड़ा: 9428 आयुष्मान और 3323 राशन कार्ड निरस्त, दो थानों में मुकदमा दर्ज
देहरादून। देहरादून में आयुष्मान और राशन कार्ड बनाने को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। प्रशासन ने 9428 फर्जी आयुष्मान कार्ड और 3323 राशन कार्ड को निरस्त कर दिया है। इस मामले में नगर कोतवाली और राजपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आशंका है कि जिले में फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने वाला संगठित गिरोह सक्रिय है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इससे पहले जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपात्र राशन और आयुष्मान कार्डों को लेकर जांच के आदेश दिए थे। जांच में 136676 निष्क्रिय राशन कार्ड सामने आए, जिनमें से ही 9428 आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे।
जिलाधिकारी ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए इन कार्डों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है और संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी को विधिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
पात्रता के नियम के अनुसार अंत्योदय योजना के तहत वार्षिक आय 15,000 रुपये, राष्ट्रीय खाद्य योजना के लिए 1.80 लाख रुपये और राज्य खाद्य योजना के लिए अधिकतम पांच लाख रुपये होनी चाहिए।
देहरादून जिले में कुल 3.87 लाख राशन कार्ड हैं, जिनमें से अभी केवल 75576 कार्ड ही सत्यापित हुए हैं। शेष कार्डों का सत्यापन जारी है। प्रशासन को शक है कि सिर्फ आयुष्मान कार्ड पाने के लिए फर्जी राशन कार्ड बनाए गए हैं।
