पिथौरागढ़। चुपकोट बैंड से डाकुड़ा मशान मंदिर के पास फोटो खीचते वक्त आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट की खाई में गिरने से मौत हो गई। एसडीआरएफ और पुलिस ने महिला को खाई से निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पति पत्नी की फोटो खीच रहा था अचानक पैर फिसलने से हादसा हो गया। किसको पता था कि वह पत्नी की अंतिम फोटो खीच रहा है। बृहस्पतिवार को राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल जमराड़ी में तैनात सोनम पायल (37) पति राजेंद्र नेगी (41) निवासी कोदसी रोड बढोगल भोगपुर ऋषिकेश के साथ बाइक से पिथौरागढ़ की ओर आ रहे थे। वह दोनों ऐंचोली के पास किराए में रहते थे। वह चुपकोट बैंड से डाकुड़ा मशान मंदिर जाने वाली सड़क में फोटो खीच रहे थे। पति पत्नी की फोटो खीच रहा था। सोनम पायल का अचानक पैर फिसलने से वह खाई में गिर गई। हादसे के बाद पति पत्नी को निकालने के लिए खाई में चला गया। ग्रामीणों को जैसे ही हादसे का पता चला वह मौके पर पहुंचे।
ग्राम प्रधान कविता महर ने हादसे की सूचना घाट चौकी प्रभारी जितेंद्र सोराड़ी को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह खाई से महिला को बाहर निकाला। इसके बाद फार्मासिस्ट और उनके पति को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने फार्मासिस्ट को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से पति जिला अस्पताल में बे-सुध पड़ा हुआ है। पत्नी को खाई से निकालने में उनके हाथ-पैर में हल्की चोट आई है। दोनों की एक साल की बच्ची भी है। पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जमराड़ी आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट सोनम पायल की एक साल की मासूम बच्ची है। वह अपने पति और नानी, दादी के साथ ऐंचोली में किराए में रहती थी। उनके पति एक प्राइवेट कंपनी में अभियंता पद पर तैनात हैं। उनके पति बाइक लेकर पत्नी को छुट्टी के बाद ऐंचोली लाने के लिए गए थे। दोनों हंसी-खुशी फोटो खीचते-खीचते आ रहे थे। अचानक कमरे में पहुंचने से पहले हादसा हो गया। हादसे के बाद पति बे-सुध अवस्था में हैं।
पिथौरागढ़ में मंदिर के पास फोटो खीचते वक्त महिला फार्मासिस्ट की खाई में गिरने से मौत
By
Posted on