राजेश कुमार श्रीवास्तव
लखनऊ – नवसृजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था एवं अखिल भारतीय लघुकथा कक्ष के संयुक्त तत्वावधान में मंजू सक्सेना एवं अपर्णा गुप्ता के संयुक्त सम्पादन में प्रकाशित कृति “चेतना की उड़ान” लघुकथा साझा संग्रह का लोकार्पण समारोह को स्थानीय गांधी भवन, लखनऊ के करण भाई सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह के अध्यक्ष प्रो डॉ वी जी गोस्वामी, वरेण्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व पुलिस महानिदेशक महेश चन्द द्विवेदी, प्रो डॉ ऊषा सिन्हा, डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी एवं ओम नीरव थे।
समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व यशःशेष डॉ रंगनाथ मिश्र सत्य के चित्र पर माल्यार्पण, डॉ योगेश गुप्त के कुशल संचालन व श्वेता शुक्ला की वाणी वन्दना से हुआ। कार्यक्रम के स्वगताध्यक्ष देवेश द्विवेदी ‘देवेश’ ने मंचस्थ अथितियों सहित समारोह में उपस्थित समस्त साहित्यकारों व गणमान्य नागरिकों का स्वागत अभिनंदन किया।
तत्पश्चात मंजू सक्सेना व अपर्णा गुप्ता के संयुक्त सम्पादन में प्रकाशित कृति चेतना की उड़ान लघु कथा साझा संकलन का लोकार्पण मंचस्थ अतिथियों के द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता डॉ सुधा मिश्रा ने लोकार्पित कृति पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए संकलन के सभी रचनाकारों को अपनी बधाई दी।
समारोह में उपस्थित पण्डित बेअदब लखनवी, भारती पायल, देवेश द्विवेदी ‘देवेश’,तेज नारायण श्रीवास्तव ‘राही’, अरविन्द रस्तोगी, के पी सत्यम, कैलाश प्रकाश त्रिपाठी, राम राज भारती फतेहपुरी, गोबर गणेश, कृष्णा नन्द राय, शरद पाण्डेय सशांक, प्रेम शंकर शास्त्री बेताब, शरद सिन्धु, मनु बौछार,डॉ हरि फैजाबादी, मुकेश मिश्रा, डॉ वी जी गोस्वामी, ओम नीरव, डॉ श्याम गुप्त, संजीव आहूजा, डॉ रमा जैन अग्रवाल, डॉ सौम्या सुषमा, सीमा सक्सेना वर्णिका, रत्ना बापुली, रश्मि लहर, शशि द्विवेदी, सुषमा गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, विजय कुमारी मौर्य, सरोज बाला सोनी, इरा जौहरी, सविता श्रीवास्तव, जिज्ञासा सिंह, शिल्पी त्रिवेदी, डॉ सुरभि सिंह, अल्का अस्थाना, मंजू सक्सेना, निवेदिता श्रीवास्तव, नीरजा कृष्णा, आरती पाण्डेय, नीरजा शर्मा, गार्गी राय, नम्रता शर्मा, नलिनी श्रीवास्तव नील, दीप्ती श्रीवास्तव आदि को मंच से सम्मानित किया गया।
समस्त साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।