देहरादून
देहरादून में साइबर ठगों का कहर: चार लोगों से सवा दो करोड़ की ठगी, सीनियर सिटीजन भी बने शिकार
देहरादून। राजधानी में साइबर अपराधी लगातार लोगों को अपने झांसे में लेकर बड़ी ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामलों में साइबर ठगों ने चार अलग-अलग मामलों में लोगों से कुल मिलाकर करीब 2.25 करोड़ रुपये ठग लिए। इनमें दो वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं, जिन्हें धमकाकर डिजिटल अरेस्ट के बहाने करोड़ों की चपत लगाई गई।
साइबर थाने के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि चारों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पहला मामला पटेलनगर निवासी लखीराम से जुड़ा है, जिन्हें फेसबुक पर एक महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। महिला ने खुद को नीदरलैंड की जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की मैनेजर बताते हुए गिफ्ट भेजने का दावा किया और एक फर्जी लॉजिस्टिक्स कंपनी की ट्रैकिंग आईडी साझा की। इसके बाद मुंबई से कथित कस्टम एजेंट ने संपर्क कर अलग-अलग फीस के नाम पर करीब 29 लाख रुपये ऐंठ लिए।
दूसरा मामला रुड़की निवासी वरिष्ठ नागरिक सत्यबीर सिंह का है। उन्हें वीडियो कॉल कर एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और मनी लांड्रिंग में फंसाने की धमकी दी। धमकी से घबराकर सत्यबीर ने पेंशन लोन लेकर और अपनी एफडी व खातों से पैसा निकालकर 21.30 लाख रुपये ठगों को ट्रांसफर कर दिए।
साइबर पुलिस का कहना है कि ठग नई-नई चालबाजियों से लोगों को निशाना बना रहे हैं, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर वित्तीय लेनदेन से बचने की आवश्यकता है। पुलिस जांच के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
