रुद्रपुर। नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के साथ साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन का एक्सेस लेकर उनके दो बैंक खातों से 1.84 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि बीते सात फरवरी को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन का अनधिकृत एक्सेस लेकर उनके आईसीआईसीआई बैंक खाते से 29 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। इसके साथ ही उनके केनरा बैंक के खाते से सात से नौ फरवरी तक 1.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर किसी मैलवेयर को इंस्टॉल कर बैंक खातों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के एसएमएस को अपने नंबर 9279837778 पर अनधिकृत स्थानांतरित कर धोखाधड़ी की है। उनकी ओर से साइबर धोखाधड़ी की शिकायत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर पुलिस की टीम मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रही है। इस घटना से एक बार फिर साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों की चिंता बढ़ गई है।
