दन्या, अल्मोड़ा। जन जागरूकता और सामाजिक परिवर्तन के उद्देश्य से “नशा नहीं रोजगार दो: शिक्षा और रोजगार” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन वैष्णवी होम स्टे, निकट पेट्रोल पंप, दन्या में किया जाएगा। यह कार्यक्रम 11 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम में “नशा नहीं रोजगार दो” आंदोलन के संयोजक और उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पी.सी. तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 41 वर्ष पूर्व शुरू हुए इस जनआंदोलन ने समाज में नशे के विरुद्ध और रोजगार के पक्ष में जनचेतना का संदेश फैलाया था। अब पुनः इसे जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया गया है।
गोष्ठी का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में फैलते नशे के जाल, घटते रोजगार के अवसर और शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाल स्थिति पर गंभीर संवाद हो। वर्तमान समय में जब गांव-गांव में रोजगार की बजाय नशा परोसा जा रहा है और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, ऐसे में यह आयोजन एक जागरूक नागरिक समाज के निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम है।
धौलादेवी विकासखंड के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं, महिलाओं और प्रबुद्धजनों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अभियान को मजबूती दें।
संयोजक मंडल धौलादेवी:
बसंत खनी, शेर सिंह खनी, सुरेश लाल, पूरन लाल, शेखर दत्त पांडे, किशन सिंह खनी, खीम सिंह, कौस्तुभानंद भट्ट, बसंत राम।
