देहरादून
देहरादून: शराब के नशे में पूर्व फौजी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
नेपाल से उपचार के लिए देहरादून लाई गई पत्नी की पूर्व फौजी पति ने दीवार से सिर मारकर हत्या कर दी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच शुरू की।
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पूर्व फौजी ने शराब के नशे में अपनी पत्नी का सिर दीवार पर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति के खिलाफ उसके ही बेटे ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
भारतीय सेना की गोरखा राइफल्स से रिटायर प्रेम बहादुर थापा नेपाल के निवासी हैं। कुछ समय पहले उनकी पत्नी कोपिला थापा की तबीयत खराब होने के कारण वे उन्हें उपचार के लिए मिलिट्री अस्पताल देहरादून लाए थे। इलाज लंबा चलने के कारण यह दंपत्ति डाकरा बाजार, गढ़ी क्षेत्र में कमरा किराए पर लेकर रह रहा था। 12 अक्टूबर की शाम को प्रेम बहादुर ने शराब पी, जिसके बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर भयंकर विवाद हो गया।
इंस्पेक्टर कैंट केके लुंठी ने बताया कि विवाद के दौरान हुई धक्का-मुक्की में कोपिला थापा का सिर दीवार से ज़ोर से टकरा गया और वह तत्काल बेहोश हो गईं। गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत एमएच गढ़ी कैंट ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बुधवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। यह दुखद घटना घरेलू विवाद और नशे के कारण हुई हिंसा का गंभीर परिणाम है।
इस मामले में दंपति के बेटे अर्जुन थापा ने पुलिस को तहरीर दी। अर्जुन थापा ने अपनी शिकायत में पिता पर नशे में अपनी माँ पर हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पूर्व फौजी प्रेम बहादुर थापा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गैर इरादतन हत्या (Non-Culpable Homicide) की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जाँच कर रही है।
