अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जनपद में निर्माणाधीन व प्रस्तावित वाहन पार्किंगों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय में की। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन पार्किंगों का कार्य के लिये जो समय निर्धारित किया गया है उन पार्किंगों का कार्य तय समयनुसार करना सुनिश्चित करें इस कार्य में किसी प्राकर की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन पार्किंगों का कार्य पूर्ण हो चुका है उन पार्किंगों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जिलाधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन वाहन पार्किंगों के कार्याें का पूर्ण होने का माहवार रोस्टर बना लिया जाय ताकि समय-समय कार्य की अद्यतन स्थिति को देखा जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में जो भी वाहन पार्किंगों का कार्य किया जा रहा है उन कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने निर्देश दिये पार्किंगों के सम्बन्ध में शासन स्तर पर कोई प्रकरण लंबित हो तो समय-समय पर पत्राचार किया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन वाहन पार्किंगों के आगणन बनाये जाने है उन्हें तत्काल बनाते हुये जिलाधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आम जनता की जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये निर्माणाधीन पार्किंगों में अधिक से अधिक जन सुविधाओं को विकसित किया जाय। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित पार्किंगों के डिजाइन, उनमें दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से प्राप्त की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्ताेलिया सहित कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला सूचना अधिकारी,
अल्मोड़ा।