देहरादून
125 किलो डायनामाइट के साथ हिमाचल के तीन युवक गिरफ्तार, वाहन से डेटोनेटर और तार भी बरामद
देहरादून। त्यूणी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 125 किलोग्राम अवैध डायनामाइट के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चेकिंग के दौरान की गई जब एक संदिग्ध ऑल्टो कार को रोका गया। वाहन की जांच में पांच पेटियों में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ (डायनामाइट) पाया गया, जिसका वजन लगभग 125 किलोग्राम था।
पुलिस ने वाहन में सवार तीनों व्यक्तियों से विस्फोटक ले जाने के वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन वे कोई भी कागजात पेश नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया और त्यूणी थाने में विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 3/7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम व विवरण
- रिंकू (37 वर्ष), पुत्र पानू राम, ग्राम बलंग, थाना ठियोग, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश
- रोहित (19 वर्ष), पुत्र बिशन सिंह, ग्राम रोणाहाट, थाना सिलाई, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश
- सुनील (38 वर्ष), पुत्र केवल राम, ग्राम सैडोली, थाना कोटखाई, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश
बरामद सामग्री:
- 05 पेटी डायनामाइट (कुल वजन 125 किलो)
- 02 डब्बे डेटोनेटर (टोपी)
- 01 रोल लाल रंग की तार
- 01 बंडल आसमानी रंग की बत्ती
पुलिस अब इस विस्फोटक की सप्लाई चैन, उपयोग और संभावित साजिश की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपित हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं और डायनामाइट अवैध तरीके से ला रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।
