आदमखोर गुलदार का निवाला बने बच्चे के परिवारजनों को मुवावजे की मांग
गुलदार पडकने और क्षेत्र की समस्याएं दूर करने की मांग
अल्मोड़ा। नैनी क्षेत्र की समस्याओं और ग्राम सभा कौराली तोक से आदमखोर गुलदार का निवाला बने बच्चे के परिवारजनों को मुआवजा नहीं दिए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को भनोली तहसील में धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि गुलदार अभी तक नहीं पकड़ा गया है। इससे ग्रामीणों में भय बना है। बच्चे स्कूल जाने और महिलाएं जंगल घास-लकड़ी जाने से डर रही हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 10 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। समस्याएं दूर नहीं होने और गुलदार नहीं पकड़े जाने पर भनोली तहसील में अनिश्चित कालीन धरना देने की चेतावनी दी।
नैलपड ग्रामसभा के ग्रामीणों का भनोली तहसील में धरना-प्रदर्शन
By
Posted on