रायसी के निकट हनुमान मंदिर पर भंडारे में शामिल होने आया था किशोर
रुड़की। रायसी के निकट हनुमान मंदिर पर भंडारे में शामिल होने आए एक किशोर की बाणगंगा नदी में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी सौदास के दो बेटे मेजर और लक्की 12 वर्षीय रायसी के निकट हनुमान मंदिर पर आयोजित भंडारे में शामिल होने के लिए गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों बच्चों ने भंडारे में प्रसाद लेने के बाद निकट ही बह रही गंगा नदी के तट पर पहुंच गए। इस बीच वहां पहले से नहा रहे बच्चों को देखकर लक्की ने भी अपने भाई के साथ पानी में नहाने की बात कही। वह अपने कपड़े निकाल कर बाणगंगा में कूद गया। उसके भाई मेजर के मुताबिक वह तैरना नहीं जानता था तो पानी में डूबने लगा। उसे पानी में डूबते देख भंडारे में प्रसाद ले रहे ग्रामीणों को मेजर ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। जानकारी मिलते ही वह मौके पर आ गए। उन्होंने उसे ढूंढने की कोशिश की। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ग्रामीण बच्चों को देखते रहे। लेकिन पानी में कुछ नजर नहीं आया।
इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लक्सर कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट पुलिसकर्मी और अरविंद कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वर्दी में ही पानी में छलांग लगा दी। पांच मिनट के बाद लक्की को बाहर निकाल लिया और उसे लेकर लक्सर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी लगते ही परिजन मौके पर आ गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लक्सर बाणगंगा नदी में नहाते वक्त डूबने से मौत
By
Posted on