हल्द्वानी
हल्द्वानी में ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश: 48 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी पुलिस और एसओजी ने चेकिंग के दौरान 48 लाख रुपये की 162 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को दबोचा। आरोपी बरेली और पीलीभीत के हैं, जो हल्द्वानी में ड्रग्स खपाने आए थे। पूरी खबर और पुलिस कार्रवाई जानें।
हल्द्वानी: हल्द्वानी पुलिस और एसओजी (SOG) की टीम ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बरेली से तस्करी कर करीब 48 लाख रुपये की स्मैक हल्द्वानी में खपाने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 162.14 ग्राम स्मैक बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
हाईवे पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार पकड़े गए
गुरुवार को पुलिस बहुद्देशीय भवन में सीओ सिटी नितिन लोहनी ने इस सफलता का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गुरुवार को राइंका मोतीनगर के पास हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, हल्द्वानी की ओर आ रही एक बाइक को रोका गया। तलाशी लेने पर बाइक सवार दो युवकों से यह बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 48 लाख रुपये आंकी गई है।
मोटा पैसा कमाने के लालच में करते थे तस्करी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तस्लीम निवासी बहेड़ी, बरेली (Bareilly) और मोहम्मद राशिद निवासी जहानाबाद, पीलीभीत (Pilibhit) उत्तर प्रदेश के रूप में की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शीशगढ़, बरेली से यह स्मैक लाए थे और हल्द्वानी में इसे बेचने की योजना बना रहे थे। दोनों आरोपी मोटा पैसा कमाने के लालच में आकर स्मैक तस्करी का यह काम करने लगे थे। पुलिस अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों और इनके स्थानीय संपर्कों की जानकारी जुटा रही है।
एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया इनाम
उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) लगातार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने टीम को प्रोत्साहन के तौर पर ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है। यह कार्रवाई उत्तराखंड को ‘ड्रग्स फ्री’ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
