हल्द्वानी
हल्द्वानी: श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा के चलते आज यातायात डायवर्जन, पुलिस ने की सहयोग की अपील
हल्द्वानी। श्रीराम के राज्याभिषेक की शोभायात्रा के कारण हल्द्वानी शहर में आज को यातायात डायवर्जन रहेगा। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है। डायवर्जन अपराह्न तीन बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक लागू रहेगा।
शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर ओके होटल तिराहा, एसडीएम कोर्ट तिराहा, प्रेम टॉकीज तिराहा, केमू स्टेशन तिराहा, भारद्वाज होटल तिराहा, ताज चौराहा, मीरा मार्ग, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी तिराहा, भोलानाथ गार्डन, सत्यनारायण मंदिर होते हुए पुनः कालाढूंगी तिराहा और ओके होटल तिराहा से रामलीला मैदान में समाप्त होगी। ओके होटल तिराहा से एसडीएम कोर्ट तिराहा तक यात्रा मुख्य मार्ग के दाहिनी ओर से निकलेगी।
शोभा यात्रा के दौरान टीपी नगर और मंडी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी मालवाहक वाहन और अति आवश्यक सेवा वाहनों को बाईपास मार्ग से भेजा जाएगा। शोभायात्रा के चलते एसडीएम कोर्ट तिराहा से भारद्वाज तिराहा होते हुए ताज चौराहा तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। तिकोनिया चौराहा, गौलापुल, मीरा मार्ग और ओके होटल से पटेल चौक की ओर भी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
रोडवेज, सिटी और सिडकुल की बसों के लिए भी विशेष डायवर्जन लागू किया गया है। रामपुर रोड, बरेली रोड और कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें अपने मार्ग से सीधे रोडवेज तक पहुंचेंगी, लेकिन शोभायात्रा के दौरान बसों को आईटीआई तिराहा, होंडा शोरूम तिराहा और लालढांठ तिराहा पर रोका जाएगा। पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसें नरीमन तिराहा, तिकोनिया चौराहा और वर्कशॉप लाइन होकर रोडवेज तक जाएंगी।
रोडवेज से बरेली रोड और रामपुर रोड की ओर जाने वाली बसें शोभायात्रा के दौरान वर्कशॉप लाइन, तिकोनिया, नरिमन तिराहा और गौलापार रोड से होकर मार्ग तय करेंगी। रोडवेज से कालाढूंगी रोड जाने वाली बसें तिकोनिया चौराहा, हाइडिल तिराहा, पनचक्की तिराहा और ऊंचापुल से होकर जाएंगी।
काठगोदाम से शहर आने वाले वाहन ओके होटल से एसडीएम कोर्ट तिराहा तक शोभायात्रा के दौरान कॉलटैक्स-हाईडिल तिराहा, पनचक्की-लालढांठ या महारानी होटल तिराहा-सरस्वती रेस्टोरेंट-कुल्यालपुरा मार्ग से होकर गुजरेंगे। एसडीएम कोर्ट तिराहा से प्रेम टॉकीज तक शोभायात्रा मार्ग पर आवाजाही सामान्य कर दी जाएगी।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन करें और शोभायात्रा के दौरान सड़क मार्ग में सहयोग दें, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
