देहरादून
सेलाकुई में दर्दनाक सड़क हादसा: डंपर ने कुचला स्कूटर सवार तीन युवक, एक की मौके पर और दो की अस्पताल में मौत
देहरादून। सेलाकुई क्षेत्र के लेबर चौक पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। स्कूटर सवार युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों युवक एक ही कंपनी में कार्यरत थे और जन्मदिन पार्टी के बाद सामान लेने निकले थे।
पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। तीनों युवक सेलाकुई स्थित ग्लोबल कंपनी में काम करते थे। रविवार को वे अपने एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी खत्म होने के बाद तीनों स्कूटी से खाने-पीने का सामान लेने निकले थे। तभी लेबर चौक के पास तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार युवक लेबर चौक पर अलग-अलग दिशा में जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
20 वर्षीय सूरज पुत्र तेजराम निवासी ग्राम सिमरा डबोरा, शाहजहांपुर यूपी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 25 वर्षीय मुकेश चौहान निवासी उत्तरकाशी और 24 वर्षीय अनिल कश्यप निवासी शाहजहांपुर को गंभीर अवस्था में सीएचसी प्रेमनगर ले जाया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान दोनों ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
