उत्तराखंड में बीते वर्ष की तुलना में बिजली के दाम कुल 9.64 प्रतिशत बढ़े
देहरादून। उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को फिर झटका लगा है। प्रदेश में बिजली महंगी होने से उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ गया है।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अनुमोदन के बाद वर्तमान दरों में 1.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बीते वर्ष की तुलना में बिजली के दाम कुल 9.64 प्रतिशत बढ़ गए हैं। इस बार घरेलू श्रेणी में 3.44 प्रतिशत की भारी वृद्धि की गई है। बीपीएल और स्नोबाउंड उपभोक्ताओं को भी अब 10 पैसे प्रति यूनिट अधिक देने होंगे। हालांकि, बड़े उद्योगों को नए टैरिफ में फौरी राहत दी गई है। मत्स्य पालकों के लिए अब व्यावसायिक के स्थान पर कृषि श्रेणी में विद्युत मिलेगी।
ऐसे समझें ..
– वर्तमान दरों में 1.79 और एक वर्ष में कुल 9.64 प्रतिशत वृद्धि।
– फिक्स चार्ज में कोई वृद्धि नहीं।
– चार लाख घरेलू और हिमाच्छादित उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी।
– 2000 से अधिक मत्स्य पालकों को अब कृषि उपभोक्ता के तौर पर बिजली मिलेगी।
– देय तिथि से पूर्व बिल का डिजिटल भुगतान करने पर 1.50 और अन्य माध्यम से भुगतान पर एक प्रतिशत छूट।
– निजी नलकूप का बिल एक माह में जमा कराने पर पांच प्रतिशत की छूट।
– उद्योगों को औसत 18 घंटे विद्युत आपूर्ति न होने पर बिल में 20 प्रतिशत की छूट।