हल्द्वानी। नैनीताल रोड होते हुए काठगोदाम जा रहे हैं तो आज रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें। नरीमन तिराहे से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक पेड़ों के कटान के कारण यह रूट सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। एसपी यातायात हरबंस सिंह ने बताया कि काॅलटैक्स तिराहे से नरीमन तिराहे तक वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप वर्जित रहेगा।
पर्वतीय क्षेत्र को जाने-आने वाले ये देखें
– पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले सभी वाहन वाहन नरीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गौला बाईपास का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन शनिबाजार से गौला बाईपास का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– सिंधी चौराहे से जाने वाले वाहन ताज चौराहा से गौला बाईपास होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– एसडीएम कोर्ट तिराहे से जाने वाले वाहन ताज चौराहा से गौला बाइपास होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– रामपुर रोड से आने व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी वाहन गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गौला बाइपास होकर नरीमन तिराहे जाएंगे।
– रोडवेज और केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज व केमू बसें ताज चौराहे से गौला बाईपास होकर नरीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जाएंगी।
हल्द्वानी में नरीमन तिराहे से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक पेड़ों के कटान के कारण सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक वाहनों का प्रवेश बंद
By
Posted on