परिवहन थाने का होगा काम, काउंसलिंग सेंटर होगा नाम
हल्द्वानी। शहर में बहुत जल्द कुमाऊं का पहला परिवहन थाना या यूं कहें ट्रैफिक अवेयरनेस सेंटर खुलने जा रहा है। फौरी तौर पर व्यवस्था के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में जमीन चिह्नित कर ली गई है। जहां विभाग कार्रवाई के बाद सीज वाहनों को पार्क कर सकेगा। हालांकि कुछ दिन बाद विभाग स्थायी तौर पर जमीन के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।
परिवहन विभाग वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अनियमितताएं मिलने पर वाहनों को सीज करता है। इन वाहनों को अपने कार्यालय या फिर चौकी थानों में खड़ा करवाता है, लेकिन अब चौकी-थानों और परिवहन कार्यालय में जगह न होने पर सीज वाहनों को खड़ा करने का संकट पैदा हो गया है। विभागीय अफसरों ने बताया कि जगह न होने पर कार्रवाई में वाहनों को सीज करने की प्रक्रिया लगभग बंद सी कर दी है। जगह न होने पर ट्रांसपोर्ट नगर में परिवहन विभाग को जमीन मिली है। यहां 80 वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था होगी।
परिवहन अधिकारियों का कहना है कि शुरुआत में परिवहन थाना बतौर काम शुरू किया जाएगा। यहां सीज वाहनों की पार्किंग से लेकर उन्हें रिलीज करने और उनसे संबंधित अन्य कार्यों को भी कराया जाएगा। यहां चालकों की काउंसलिंग भी वहां कराई जाएगी। इस जगह को परिवहन थाना कम ट्रैफिक अवेयरनेस एंड काउंसलिंग सेंटर कहा जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि फौरी तौर पर व्यवस्था के लिए परिवहन विभाग को टीपीनगर में जमीन दी जा रही है। स्थायी भूमि के लिए विभाग बातचीत शुरू करेगा तब प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर जमीन तलाशी जाएगी।