देहरादून। रामनगर के युवक बिरजू मुयाल ने एकता विहार स्थित धरना स्थल पर मंगलवार शाम को अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। मुयाल उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से हटाने और स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे थे।

सोमवार को बिरजू मुयाल ने गांधी पार्क में अनशन शुरू करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन वहां से हटा दिया। इसके बाद वह एकता विहार स्थित धरना स्थल पहुंचे और वहीं अनशन जारी रखा। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके स्वास्थ्य की जांच करने के लिए धरना स्थल पर पहुंची, लेकिन मुयाल ने डॉक्टरों की नेम प्लेट और निर्धारित वर्दी न होने पर आपत्ति जताई और जांच से इनकार कर दिया। इसके बाद चिकित्सा टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
बिरजू मुयाल के अनशन को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा था। देर शाम को कुछ संगठनों की पहल पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने मुयाल से बात की और अनशन समाप्त करने के लिए मनाया। नेगी के समझाने पर मुयाल ने जूस पीकर अनशन समाप्त कर दिया।
इस दौरान धरना स्थल पर कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। मुयाल ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो वे दोबारा आंदोलन करेंगे।
