देहरादून
देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रेलर से टकराई कार, चार की मौत और एक घायल
देहरादून। आशारोड़ी के पास रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें हरियाणा के चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है, जब मारुति रिट्ज (वाहन संख्या HR 42 E 2701) सहारनपुर से देहरादून की ओर जा रही थी। इस दौरान चेकपोस्ट के समीप आगे चल रहे सीमेंट से लदे ट्रेलर (वाहन संख्या HR 63 F 5353) में कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त चालक को ट्रेलर के अचानक रुकने या धीमा होने का अनुमान नहीं था, जिससे गाड़ी सीधे ट्रेलर के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर सवार पांच लोग बुरी तरह से फंस गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। राहत-बचाव दल ने बड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अंकुश पुत्र अजीत, पारस पुत्र जयकरण (दोनों निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत), अंकित पुत्र राजेश (मेरिडा तहसील जुलाना, जिला जींद) और नवीन पुत्र नरेश (खेड़ी, तहसील रोहतक) के रूप में हुई है।
वहीं, इस हादसे में विनय पुत्र विजय (पुरखास धीरन, जिला सोनीपत) गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार (निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात, जिला सहारनपुर) से पूछताछ शुरू कर दी है।
कोतवाली रायपुर प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। हादसे के कारण करीब आधे घंटे तक इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में वाहन की तेज रफ्तार और चालक के संतुलन खो देने की आशंका है, हालांकि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
इस दुखद घटना से एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देने की आवश्यकता सामने आई है। पुलिस प्रशासन ने चालकों से आग्रह किया है कि वे रात्रि के समय सावधानीपूर्वक वाहन चलाएँ ताकि इस तरह की हृदयविदारक घटनाओं से बचा जा सके।
