नैनीताल: नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में पिछले कुछ दिनों में हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई। इन हादसों में नैनीताल के दो दोस्त, एक डंपर चालक और एक किशोर शामिल हैं।
नैनीताल में दो दोस्तों की मौत:
तल्लीताल निवासी 22 वर्षीय वैभव और 21 वर्षीय अर्पित चौहान रविवार रात को अपनी बाइक से हल्द्वानी से नैनीताल लौट रहे थे। नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर आमपड़ाव के पास मटियाली बैंड में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भीमताल झील में डंपर गिरा:
शनिवार देर रात करीब 12 बजे एक रेते से भरा डंपर भीमताल झील में जा गिरा। इस हादसे में डंपर चालक 28 वर्षीय राहुल कुमार की मौत हो गई। राहुल काफी देर तक वाहन में फंसे रहने के कारण दम घुटने से मर गया। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है।
जसपुर में किशोर की मौत:
जसपुर में काशीपुर का रहने वाला 18 वर्षीय छात्र कादिर अपने तीन दोस्तों के साथ जसपुर होटल पर खाना खाने आया था। रात को वापस लौटते समय अल्लीखां काशीपुर से जसपुर मारुति शोरूम के सामने कालियावाला मोड़ पर उनकी कार को सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कादिर की मौत हो गई और उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क हादसों में बढ़ोतरी: पिछले कुछ समय से जिले में सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इन हादसों के पीछे तेज रफ्तार, लापरवाही और सड़कों की खराब स्थिति जैसे कारण बताए जा रहे हैं।