हल्द्वानी: काठगोदाम से दिल्ली और दिल्ली से काठगोदाम के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार से इस ट्रेन में चार नए कोच जोड़े जा रहे हैं। इससे ट्रेन में अब कुल 16 कोच हो जाएंगे।
यह ट्रेन पिछले तीन सालों से 12 कोच के साथ ही चल रही थी। वर्ष 2021 में गौला नदी में आई बाढ़ के कारण चोरगलिया रेलवे फाटक के पास लाइन नंबर तीन पर खतरा मंडरा रहा था। उस समय सुरक्षा के मद्देनजर इस ट्रेन के चार कोच कम कर दिए गए थे।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी का बयान
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चार नए कोच जोड़ दिए गए हैं। गुरुवार से यह ट्रेन दिल्ली और काठगोदाम के बीच 16 कोच के साथ चलेगी।
यात्रियों को मिलेगी राहत
कोच बढ़ने से रेलवे की आमदनी में वृद्धि होगी और यात्रियों को भी राहत मिलेगी। पहले कोच कम होने के कारण लंबी वेटिंग लिस्ट रहती थी। कई यात्रियों को टिकट नहीं मिलने के कारण बस या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता था। अब यात्रियों को आसानी से सीट मिल जाएगी।
नए कोचों में क्या होगा:
नए जोड़े गए चार कोचों में दो जनरल कोच और दो नॉन एसी कोच होंगे। इससे जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी।
क्यों थी जरूरत कोच बढ़ाने की:
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में हमेशा सीटों के लिए मारा-मारी रहती है। तराई और पहाड़ के लोगों के अलावा सालभर दूर-दराज के पर्यटक विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम और नैनीताल के दर्शन के लिए इस ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। कोच कम होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी।
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चार नए कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत
By
Posted on