देहरादून
यूरोप भेजने का झांसा देकर दंपती से 11.30 लाख रुपये की ठगी
देहरादून: सालावाला के रहने वाले एक दंपती को यूरोप भेजने का झांसा देकर 11.30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित दंपती ने चंद्रनगर के रहने वाले प्रिंस घई उर्फ प्रिंस सन्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कैसे हुई ठगी?
सालावाला की रहने वाली आरती बंगवाल ने उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने पति के साथ यूरोप जाने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने प्रिंस घई से संपर्क किया। प्रिंस ने उनसे दस्तावेज मांगे और दो लाख रुपये मांगे। दंपती ने प्रिंस के खाते में यह रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद प्रिंस ने उन्हें ऑफर लेटर आने की बात कहकर पांच लाख रुपये और मांगे। यह रकम भी बंगवाल ने प्रिंस को उसके घर जाकर दे दी। इसके बाद उसने 4 लाख 30 हजार रुपये भी विभिन्न औपचारिकताओं के लिए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
धमकी देने लगा आरोपी
जब दंपती को यूरोप नहीं भेजा गया तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि प्रिंस उन्हें धमकियां देने लगा।
मुकदमा दर्ज
पीड़ित दंपती की शिकायत पर चंद्रनगर के रहने वाले आरोपी प्रिंस घई उर्फ प्रिंस सन्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनता से अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे न दें। किसी भी तरह की जानकारी या संदेह होने पर पुलिस से संपर्क करें।
