19 सीटर विमान सेवा शुरू होने के साथ जल्द हिंडन के लिए भी 42 सीटर विमान सेवा शुरू होगी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पिथौरागढ़-देहरादून-पंतनगर विमान सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। अब दो फरवरी को पिथौरागढ़-दून के बीच पहला 19 सीटर विमान यात्रियों को लेकर पहली उड़ान भरेगा। सीमांत क्षेत्र के लोगों को पहली बार 19 सीटर यात्री विमान का तोहफा देने के बाद सीएम धामी ने कहा कि यहां से जल्द हिंडन (दिल्ली-एनसीआर) के लिए 42 सीटर विमान सेवा भी शुरू कराई जाएगी।
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मंगलवार सुबह सीएम धामी पिथौरागढ़ नैनीसैनी के लिए फ्लाई बिग के विमान से रवाना हुए। रवानगी से पहले उन्होंने यहां दीप प्रज्वलित भी किया। पिथौरागढ़ में शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से सीमांत में विकास के नए द्वार खुलेंगे। पहले यहां से देहरादून जाने में 17 घंटे लगते थे। कई बार यह सफर 20 घंटे से भी लंबा हो जाता था। ऑलवेदर सड़क बनने के बाद 11 घंटे में यह दूरी तय होने लगी। अब विमान सेवा शुरू होने के बाद लोग महज एक घंटे में देहरादून पहुंच सकेंगे। सीएम धामी ने कहा कि दून-पिथौरागढ़ विमान सेवा से आम यात्रियों के साथ ही आदि कैलास, ओम पर्वत और जागेश्वर धाम आने वालों की राह भी इस सेवा से सुगम होगी। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में हवाई सेवा विस्तार के लिए तेजी से काम हो रहे हैं। देहरादून एयरपोर्ट का विस्तार का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट को भी विस्तारित करने का कार्य भी प्रगति पर है। हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़े केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के अथक प्रयासों से यह सेवा शुरू हुई है। इसका लाभ सीमांत पिथौरागढ़ के साथ अल्मोड़ा, बागेश्वर जिलों के लोगों को भी मिलेगा
पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच यात्री विमान सेवा के लिए फ्लाई बिग कंपनी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। 19 सीटर विमान से यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 1999 रुपये निर्धारित किया गया है। सीट की उपलब्धता एवं यात्रा से पूर्व बुकिंग कराने की अवधि के आधार पर यह दरें निर्भर करेंगी। ऐसे में बुकिंग में देरी करने वाले यात्रियों को अधिक किराया भी देना पड़ेगा। यात्रियों के लिए यह सेवा दो फरवरी से शुरू होगी।
दून से पिथौरागढ़ 1999 रुपये में करें जहाज से सफर, हफ्ते में तीन दिन जहाज भरेगा उड़ान
By
Posted on