हरिद्वार

आज से आना है हरिद्वार तो देख लें वाहनों का रूट प्लान, नहीं होंगे परेशान

शारदीय कांवड मेला और महाशिवरात्रि को देखते हुए पुलिस ने 8 मार्च तक जारी किया प्लान
हरिद्वार।
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज- ख्याति ढाबा-गुरूकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-हरिद्वार।
●𝗣𝗮𝗿𝗸𝗶𝗻𝗴- अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू
यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज- ख्याति ढाबारगुरूकुल कांगड़ी-सर्विसलेन-सिंहद्वार -देशरक्षक तिराहा-बुढ़ीमाता-श्रीयंत्र पुलिया
🔅पार्किंग–बैरागी कैम्प पार्किंग
यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-पुरकारजी-वाया खानपुर होते हुए-लक्सर-सुल्तानपुर-फेरूपुर-एस0एम0 तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया
🔅𝗣𝗮𝗿𝗸𝗶𝗻𝗴- बैरागी कैम्प पार्किंग

नोट👉 शारदीय कांवड़ मेले के दौरान वाहनों का अत्यंत दबाव बढने पर दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले कांवडियों के समस्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
पंजाब/हरियाणा- सहारनपुर- मण्डावर- भगवानपुर- सालियर- बिजौली चौक- NH 344 होते हुए- नगला इमरती-कोर कालेज-बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा -गुरूकुल कांगड़ी-हरिद्वार।
🔅𝗣𝗮𝗿𝗸𝗶𝗻𝗴- अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू

नोट👉 शरदीय कांवड़ मेला के दौरान वाहनों का दबाव बढने पर पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले कांवडियों के समस्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
छोटे वाहनों के लिए नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-चण्डीचौकी-चण्डीचौक
🔅𝗣𝗮𝗿𝗸𝗶𝗻𝗴- दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू
बड़े वाहनों के लिए नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-4.2 डायवर्ट किया जायेगा
🔅𝗣𝗮𝗿𝗸𝗶𝗻𝗴- गौरीशंकर-नीलधारा

नोट👉 इस दौरान वाहनों का दबाव बढने पर नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले कांवडियों के समस्त वाहनों को गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
देहरादून/ऋषिकेश से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
देहरादून/ऋषिकेश- नेपालीफार्म- रायवाला- दूधाधारी तिराहा
𝗣𝗮𝗿𝗸𝗶𝗻𝗴- मोतीचूर पार्किंग

यह भी पढ़ें 👉  15 जून को आयोजित होने वाले कैचीधाम मेले व महाप्रशाद की तैयारियो का जिलाधिकारी ने निरक्षण किया

सिडकुल/शिवालिक नगर की ओर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
सिडकुल/शिवालिक नगर चौक-भगत सिंह चौक-रानीपुर मोड़-प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग
दिल्ली की तरफ से आने वाली  समस्त पर्यटक बसों/ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान/सेफ पार्किंग/हरिराम इण्टर कॉलेज में पार्क किया जायेगा।

नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान एवं पार्किंग-
नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाली समस्त बसों हेतु रोड़वेज बस अड्डा गौरी शंकर पार्किंग में रहेगा।

नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहनों हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान-
नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहन 4.2 से गौरी शंकर-हनुमान चौक-दक्षिण काली तिराहा-भीमगोड़ा- बैराज-हाईवे-चण्डीघाट चौक अण्डर पास से यू-टर्न लेकर देहरादून को प्रस्थान करेंगें।

नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहनों हल्के वाहनों/बसों के लिये  रूट प्लान-
नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहन 4.2 से गौरी शंकर-हनुमान चौक-दक्षिण काली तिराहा-भीमगोड़ा- बैराज-हाईवे में बांये होते हुये फ्लाईओवर के ऊपर से हरिद्वार शहर की तरफ जायेंगें।

नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों हेतु रूट प्लान
नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) मण्डावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुये लक्सर से पथरी से सिंहद्वार होते हुये जा सकेंगें अथवा मीरापुर मुजफ्फरनगर होते हुये आ सकेंगें।

यह भी पढ़ें 👉  तो प्रेम-प्रसंग में हुई होम स्टे में रुके युवक की हत्या

देहरादून से उधम सिंह नगर जाने वाले भारी वाहनों हेतु रूट प्लान-
देहरादून से उधम सिंह नगर जाने वाले भारी वाहन सिंहद्वार से पथरी- लक्सर – बालावाली पुल -मण्डावली होते हुये उधमसिंहनगर जा सकेंगें।
नोट👉 बिजनौर की ओर से आने एवं बिजनौर जाने वाले समस्त भारी वाहन हरिद्वार से मण्डावली (बिजनौर यू0पी0) तक पूर्णतः वर्जित रहेंगें।

ट्रैफिक का अत्यंत दबाव बढ़ने पर ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान
●देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/बिक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा।
●ज्वालापुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे।
●जगजीतपुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें।
●कनखल से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जायेगें।
●बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जायेगें।
●हिलबाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें।
𝗭𝗲𝗿𝗼 𝗭𝗼𝗻𝗲
1- चण्डीचौक से वाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।
2- शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
3-भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी