नई दिल्ली
घोलतीर बस हादसा: एक और शव बरामद, अब तक 4 की मौत, 8 अब भी लापता
ऋषिकेश। बदरीनाथ राजमार्ग पर घोलतीर में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद से लापता यात्रियों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह रेस्क्यू टीम को एक और शव बरामद हुआ, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। नया शव रतूड़ा के पास अलकनंदा नदी के किनारे से मिला है, जिसकी पहचान संजय सोनी, निवासी राजस्थान के रूप में हुई है।
हादसे के बाद से आठ यात्री अब भी लापता हैं, जबकि आठ लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। गुरुवार शाम देहरादून से लौटते ही जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया।
यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे रुद्रप्रयाग से 14 किलोमीटर आगे घोलतीर के पास हुआ, जब एक 31-सीटर बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। बस में सवार 18 यात्री राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के थे, साथ में एक गाइड और चालक भी मौजूद था। हादसे के दौरान चालक सुमित सहित 10 लोग खिड़कियों से बाहर गिर गए, जबकि शेष यात्री बस सहित नदी में समा गए।
भटवाड़ी गांव निवासी शिक्षक सत्येंद्र सिंह भंडारी ने हादसे की सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन को दी, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और व्यापारियों ने मिलकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह चालक की लापरवाही और बस की तकनीकी खामी को बताया गया है। हालांकि, चालक सुमित का कहना है कि वह 20 किमी/घंटा की रफ्तार से वाहन चला रहा था, लेकिन सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर के कारण बस का स्टीयरिंग नीचे की ओर घूम गया, जिससे बस खाई में गिर गई। घायल यात्री भावना सोनी ने भी इस बात की पुष्टि की है।
यात्रियों की पहचान में सामने आया कि सभी लोग 17 जून को हरिद्वार से चारधाम यात्रा पर निकले थे और बदरीनाथ की ओर जा रहे थे।
