पहाडपानी व पोखराड़ रहे दूसरे व तीसरे पायदान पर
13 स्कूलों के 114 बच्चो ने किया प्रतिभाग
धानाचूली(नैनीताल)। यहाँ के अटल उत्कृष्ट राइंका में विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे धानाचूली के विद्यार्थियों ने पहला स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट ने बताया विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत विज्ञान प्रदर्शनी तथा विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में 13 विद्यालय से आए 114 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता जूनियर तथा सीनियर वर्ग में विभिन्न शीर्षको पर मॉडल तैयार किए गये। जिसमे प्रदर्शनी का विषय – खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन, परिवहन एवं संचार, गणितीय प्रतिरुपन एवं कचरा प्रबंधन रहे। विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में राइंका धानाचूली ने प्रथम राइंका पहाडपानी ने द्वितीय जबकि डीएसबी आगर इंटर कालेज टांडी पोखराड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र से समानित किया गया। विजयी टीम अब जिले में प्रतिभाग करेगी।
इधर कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में प्रधानाचार्य राइंका धानाचूली डा. पी.कुमार, अनिल पाण्डे (ब्लाक कॉर्डिनेटर) जेसी पन्त, उमा अधिकारी, जेसी लोहनी, नागेश पनेरु, वर्षा द्वारा सहयोग किया गया।कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में अमर सिंह बिष्ट, दिनेश गिरी, सारिका बेरी, लक्ष्मी पाण्डे, हिमानी लोहनी, सीमा शामिल रहे।