भीमताल विधायक पर ज्ञापन-ज्ञापन खेलने का लगाया आरोप
धानाचूली (नैनीताल)। उच्च न्यायालय के अतिक्रमण पर दिए फैसले पर सरकार द्वारा कार्यवाही अमल में लाये जाने पर राजनीति भी जोरो पर है। जिस पर जनप्रतिधि अलग अलग बयान जारी कर रहे है। ऐसे ही कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने आरोप लगाया है कि अतिक्रमण ने नाम पर सरकार लोगो को बेरोजगार करने का काम कर रही है। जबकि भीमताल विधायक ज्ञापन -ज्ञापन खेल रहे है।
यह दावा भीमताल के कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया। शर्मा ने कहा रानीबाग से चन्दादेवी , सलडी और भीमताल व अन्य स्थानों में लोकनिर्माण विभाग औऱ वन विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर मकान स्वामियों और दुकानदारों को नोटिस देकर लाल निशान लगाने के बाद से लोग परेशान है।
स्थानीय लोग वर्षों से अपनी रोजी रोटी की व्यवस्था के यहाँ पर रोजगार कर रहे है । सरकार अतिक्रमण के नाम पर उनको बेरोजगार करने का काम रही है । प्रशासनव सरकार मेहनतकश बेरोजगारो के शोषण पर आमादा है । जबकि होना ये चाहिये था कि सरकार को स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के लिये प्रोत्साहित करना था। कोरोना की मार से मुश्किल से उबरे बेरोजगारो को विशेष राहत पैकेज दिया जाना चहिये था वही सरकार प्रोत्साहित करने के बजाय सरकार उनके शोषण पर उतारू है । शर्मा ने कहा क्षेत्रीय विधायक ज्ञापन – ज्ञापन खेल रहे हैं ,कभी वह जिलाधिकारी से मिलने व कभी मुख्यमंत्री से मिलने की बात कर रहे है और दूसरी तरफ विभाग लाल निशान लगा कर नोटिस बाँट रहे है।जनता परेशान है अपने वर्षों के रोजगार व घर उजड़ने की डर से घबराये है । ऐसे ही समय में जनता को अपने जनप्रतिनिधियों के ठोस आश्वासन की उम्मीद होती है , भरोसा होता है।पर डबल इंजन की सरकार के जनप्रतिनिधि इस समय असहाय दिख रहे है अपनी सरकार से जनता को राहत पहुचाने का आदेश पारित नही करवा पा रहे है । उन्होंने कहा सरकार तत्काल इस कार्यवाही को बंद करने का आदेश पारित करें। जनता को परेशान ना करें , उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर स्थिति में जनता के साथ खड़ी है ।