लहल्द्वानी में जीएसटी सचल दल टीम ने लामाचौड़, कालाढूंगी और रामपुर रोड में विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने गुटखा और स्क्रैप का सामान जब्त करते हुए 11 लाख रुपये का राजस्व वसूला है। यह कार्रवाई विशेष अनुसंधान शाखा (प्रवर्तन) के संयुक्त आयुक्त रोशन लाल के निर्देश पर की गई।
दिन-रात चला अभियान:
सहायक आयुक्त सचल दल राहुल कांत आर्य ने बताया कि यह अभियान दिन और रात में चलाया गया। इस दौरान वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बगैर बिलों के सामान ले जाते हुए कई वाहन पकड़े गए, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान जब्त किया गया और जुर्माना लगाया गया।
भविष्य में भी जारी रहेगा अभियान:
सहायक आयुक्त राहुल कांत आर्य ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप:
जीएसटी टीम की इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। कई व्यापारी अब अपने सामान के बिलों को लेकर सतर्क हो गए हैं।
