अल्मोड़ा। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी और जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने राज्य सरकार से मांग की है कि होम गार्ड की भर्ती प्रक्रिया में गुरिल्लों को सीधे भर्ती किये जाने के निर्देश जारी किए जांय। उन्होंने कहा कि 19 दिसम्बर 2011को मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में निर्णय लिया गया था कि गुरिल्लों को होमगार्ड तथा पी आर डी के माध्यम से समायोजित किया जाएगा किंतु उत्तराखंड शासन के अधिकारी कभी भर्ती में गुरिल्लों को पांच अधिमानी अंक देने जैसे प्रस्ताव नीचे उपर करते रहे जबकि पुलिस तथा अन्य सैन्य भर्तियों में पांच अधिमानी अंक गुरिल्लों को पहले से ही मिलते रहे हैं। गुरिल्ला नेताओं ने कहा कि 19फरवरी 2014को केन्द्र सरकार में गृह सचिव अनिल गोस्वामी द्वारा राज्य सरकार को गुरिल्लों को होमगार्ड सहित अन्य केन्द्र सहायातित योजनाओं में समायोजित किए जाने के लिए पत्र लिखने के बावजूद गुरिल्लों को होमगार्ड में भर्ती का अवसर नहीं दिया गया जबकि गुरिल्लों की मांग को देखते हुए तत्कालीन सरकार ने होम गार्ड में अतिरिक्त पदों की मांग की थी, पदों की स्वीकृति आने पर भी गुरिल्लों को भर्ती नहीं किया गया इसलिए राज्य सरकार उपरोक्त सभी बिंदुओं का संज्ञान लेते हुए वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में बिलंबित समय की छूट देते हुए गुरिल्लों को सीधे भर्ती किये जाने के निर्देश विभाग को दे क्यों कि वे सुरक्षा कार्यो में प्रशिक्षित तो हैं ही केन्द्र व राज्य सरकार ने इस संबंध में विभाग को अनेक बार पत्र भी लिखे हैं।
गुरिल्लों को होमगार्ड में सीधे भर्ती किया जाय: शिवराज बनौला
By
Posted on