हल्द्वानी
हल्द्वानी गोलीकांड: पांच नामजद, 12 अज्ञात पर केस दर्ज, मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हल्द्वानी। टीपीनगर क्षेत्र में दो दिन पहले हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने पांच लोगों पर नामजद और 12 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में करीब 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी रोहित मंडोला उर्फ राजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित कर दी हैं।
मामले में रामपुर रोड स्थित चांदनी चौक आनंदपुर निवासी जितेंद्र सिंह मेहरा ने पुलिस को तहरीर दी है कि 23 जून को शाम करीब साढ़े सात बजे उनका छोटा भाई हरीश सिंह मेहरा अपने साथी नीरज भगत, भूपेंद्र सिंह बोरा और गणेश सिंह दरम्वाल के साथ कार से छड़ायल जा रहा था। बिरला स्कूल के पास पहुंचे ही घात लगाए बैठे रोहित मंडोला उर्फ राजा और करीब 10-12 अन्य हथियारबंद लोगों ने गाड़ी रुकवाकर हमला कर दिया।
आरोप है कि एक-एक करके सभी के साथ मारपीट की गई। हरीश को बचाने उतरे भूपेंद्र और गणेश पर भी हमलावरों ने हथियारों से हमला किया। इस बीच रोहित मंडोला उर्फ राजा ने पिस्टल निकालकर हरीश पर गोली चला दी, जो बीच-बचाव कर रहे भूपेंद्र को जा लगी। आरोप है कि रोहित ने दूसरी गोली भी चलाई, जिससे भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना में भूपेंद्र, गणेश और हरीश सिंह मेहरा को गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। अन्य आरोपी अन्नू बिष्ट, विशाल बिष्ट, अक्षय रंगवाल, उज्जवल परगाईं समेत अन्य लोग डंडों से लैस थे।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी के करीब पहुंच चुके हैं। कई अन्य संदिग्ध हिरासत में हैं, मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है।
