हल्द्वानी
हल्द्वानी: दोस्त के जन्मदिन से लौटते वक्त हादसे में पूर्व सभासद के पुत्र की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
हल्द्वानी। दोस्त के जन्मदिन में शामिल होकर घर लौट रहे पूर्व सभासद के पुत्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। हादसा रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर में हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक का उपचार काशीपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ला टेड़ा रोड निवासी 37 वर्षीय प्रशांत सिंह रावत पुत्र कृपाल सिंह रावत बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे किसी दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने के लिए बाइक से निकले थे। रात करीब 10.45 बजे वह लौटते समय पीरूमदारा से गुजर रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नया गांव तेलीपुरा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के पास उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रहे भरत सिंह की बाइक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस की 112 टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान प्रशांत ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी की। शुक्रवार को स्थानीय विश्राम घाट पर प्रशांत का दाह संस्कार किया गया।
प्रशांत की माता विमला देवी पूर्व में नगर पालिका की सभासद रह चुकी हैं। प्रशांत अपने पीछे पत्नी, डेढ़ वर्ष की बेटी और माता-पिता को बिलखता छोड़ गया है। बताया गया कि घर लौटते वक्त उसने परिजनों को फोन कर अपने आने की सूचना दी थी, पर कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर पहुंची।
परिवार को करवाचौथ से एक दिन पहले यह दर्दनाक हादसा ऐसा जख्म दे गया है जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे। हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के प्रशांत को अंतिम विदाई देने के लिए विश्राम घाट पर सैकड़ों लोग उमड़ पड़े। पूरा क्षेत्र गमगीन माहौल में उनके निधन पर शोकाकुल है।
