हल्द्वानी
हल्द्वानी: सांप के डसने से बच्ची और बुजुर्ग महिला की मौत, दो परिवारों में मातम
हल्द्वानी। हल्द्वानी और बाजपुर क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग दर्दनाक घटनाओं में जहरीले सांप के डसने से एक 12 वर्षीय बच्ची और 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। दोनों को घर के बाहर सांप ने डसा था।
पहली घटना बाजपुर के नरखेड़ा क्षेत्र की है, जहां 12 वर्षीय बीना, पुत्री असीम, दोपहर के समय घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। बच्ची ने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। लेकिन उपचार के दौरान बीना की मौत हो गई।
दूसरी घटना कालाढूंगी के भमौला गांव की है, जहां 63 वर्षीय शांति देवी को भी घर के बाहर सांप ने डस लिया। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इन दुखद घटनाओं ने इलाके में दहशत और शोक की लहर फैला दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से विषैले जीव-जंतुओं से सुरक्षा के उपायों को मजबूत करने की मांग की है, खासकर बरसात के मौसम में जब सांप निकलने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
