हल्द्वानी
हल्द्वानी में 336 करोड़ की लागत से बनेगा सात मंजिला नमो भवन, तहसील-ट्रेजरी और रोडवेज बस स्टेशन होंगे शिफ्ट
हल्द्वानी। हल्द्वानी में बहुउद्देश्यीय नमो भवन के निर्माण की तैयारी तेज हो गई है। इस भवन के निर्माण के लिए वर्तमान में चल रहे कई सरकारी दफ्तरों और रोडवेज बस स्टेशन को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा। प्रस्तावित भवन 336 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा और इसके बन जाने के बाद नागरिकों को सभी जरूरी विभागों की सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।
शिल्पी हाट और सरस बाजार में खुलेंगे अस्थायी कार्यालय
निर्माण कार्य शुरू करने से पहले प्रभावित विभागों को नई जगह शिफ्ट किया जा रहा है। तहसील और निबंधक कार्यालय को अस्थायी रूप से बरेली रोड स्थित शिल्पी हाट में और ट्रेजरी कार्यालय को सरस बाजार में संचालित किया जाएगा। इस संबंध में सभी विभागों ने उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) को अपनी सहमति देते हुए एनओसी जारी कर दी है।
नमो भवन में होंगे सभी विभाग
एडीबी परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित सात मंजिला नमो भवन बनने के बाद इसमें तहसील, एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य प्रमुख विभागों के दफ्तर संचालित किए जाएंगे। इससे नागरिकों को अलग-अलग भवनों के चक्कर लगाने की बजाय एक ही जगह सभी सेवाएं मिल सकेंगी। साथ ही यह भवन हल्द्वानी शहर के प्रशासनिक ढांचे को आधुनिक स्वरूप देगा।
रोडवेज बस स्टेशन होगा ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट
नमो भवन के लिए हल्द्वानी रोडवेज डिपो के बस स्टेशन को भी हटाया जाएगा। इसके संचालन के लिए रामपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में खाली भूमि को चिन्हित किया गया है। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं और बुनियादी ढांचा विकसित किया जाएगा।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
वर्तमान कार्यालयों और बस स्टेशन को हटाकर नई जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके बाद नमो भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस भवन के तैयार होने पर हल्द्वानी शहर को एक अत्याधुनिक प्रशासनिक केंद्र मिलेगा, जिससे जनता को समय और ऊर्जा की बचत होगी।
