हल्द्वानी
हल्द्वानी को कूड़े से मिलेगी निजात, देश का दूसरा सबसे बड़ा ‘कूड़े से कोयला’ प्लांट बनेगा यहां
हल्द्वानी। लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। जल्द ही शहर और आसपास के क्षेत्रों को कूड़े की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही हल्द्वानी देश का दूसरा सबसे बड़ा “कूड़े से कोयला” बनाने वाला प्लांट भी बनने जा रहा है। यह प्लांट नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) द्वारा स्थापित किया जाएगा और यहां तैयार किया गया कोयला थर्मल पावर प्लांट में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होगा।
शनिवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया और क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एनटीपीसी के परियोजना प्रबंधक सद्दाम हुसैन ने बताया कि प्लांट स्थापना को लेकर प्राथमिक सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। जैसे ही पुराने कूड़े का निस्तारण हो जाएगा, वैसे ही प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
डीएम वंदना सिंह ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह को निर्देश दिए कि ट्रंचिंग ग्राउंड से कूड़ा जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि एनटीपीसी को निर्माण कार्य में कोई बाधा न हो। साथ ही एनटीपीसी को प्लांट संचालन के लिए आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
इस निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट जीएस चौहान, एसडीएम राहुल शाह, लोनिवि के अधिशासी अभियंता, यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। यह परियोजना न केवल कूड़ा प्रबंधन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, बल्कि यह शहर को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने में भी सहायक होगी।
