हल्द्वानी और देहरादून के लिए जल्द हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने की उम्मीद
हल्द्वानी। बागेश्वर जनपद के बैजनाथ धाम से हल्द्वानी और देहरादून के लिए जल्द हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। दस जनवरी (बुधवार) को हेलीकॉप्टर संचालन कंपनी हेरिटेज की तकनीकी टीम बागेश्वर पहुंचेगी, जिसके बाद हवाई सेवा के संचालन को हरी झंडी मिलने की संभावना है। जिला प्रशासन के मुताबिक बागेश्वर से हल्द्वानी का हवाई सफर करीब 30 मिनट और देहरादून का सफर 40 मिनट में पूरा होगा, जबकि किराया 3 से 4 हजार प्रति यात्री हो सकता है।
मालूम हो कि गत वर्ष हेरिटेज कंपनी ने उत्तरायणी मेले के दौरान करीब एक हफ्ते तक हेली सेवा का संचालन किया था। इस दौरान यात्रियों को ढाई हजार रुपये प्रति यात्री की दर से बागेश्वर से बिलौना तक करीब तीन किलोमीटर का हवाई सफर दस मिनट में कराया गया था। जिसमें मेले में पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों ने न सिर्फ हवाई सेवा का लुत्फ उठाया, बल्कि कंपनी को भी अच्छा मुनाफा हुआ था। हवाई सेवा के प्रति यात्रियों की इसी मांग को देखते हुए हेली कंपनी ने अब बागेश्वर से हल्द्वानी और देहरादून के लिए भी हेली सेवा शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। मेलाडुंगरी में भी एक हेलीपैड प्रशासन ने प्रस्तावित किया है।
बैजनाथ धाम से हल्द्वानी हेलीकॉप्टर से आधे घंटे का होगा सफर, 4 हजार किराया
By
Posted on