कर्मचारी फेरुपुर पथरी से ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना लादकर मिल जा रहा था
हरिद्वार। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बदमाशों ने शुगर मिल के ठेका कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। कर्मचारी फेरुपुर, पथरी से ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना लादकर मिल जा रहा था। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, नेत्रपाल बालियान (56) निवासी गांव करौंदा हाथी, थाना बाबरी जिला शामली, उत्तर प्रदेश पेराई सत्र में उत्तम शुगर मिल में ठेकेदार के अधीन पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। मिल का एक गन्ना सेंटर गांव फेरुपुर, थाना पथरी में है। नेत्रपाल वहां से ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना लादकर शनिवार रात मिल जा रहा था। शनिवार देर रात को वह हरिद्वार-दिल्ली हाईवे के पीरपुर बिझौली बाईपास के पास पहुंचा तो बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड के कुछ देर बाद बाईपास से गुजर रहे कुछ कार सवारों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चालक के सीने में गोली लगी थी। मृतक के पुत्र शिवम बालियान ने पुलिस को बताया कि पिता सालों से उत्तम शुगर मिल में पेराई सत्र में ट्रैक्टर चला रहे थे। शनिवार शाम भी परिवार की पिता की बातचीत हुई थी। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी हत्या का कारण और हत्यारों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है।
हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बदमाशों ने शुगर मिल के ठेका कर्मचारी की गोली मारकर हत्या की
By
Posted on