हरिद्वार
हरिद्वार: ₹1100 के विवाद में दोस्त ने दोस्त को चाकू से गोदा, एम्स में मौत; बहादराबाद में सनसनी
बहादराबाद में पैसों के मामूली लेनदेन को लेकर दो जिगरी दोस्तों में हुआ खूनी संघर्ष। रोहित ने अपने दोस्त सौरभ की चाकू मारकर हत्या कर दी। हरिद्वार पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के बहादराबाद कस्बे में दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ पैसों के मामूली लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने जिगरी दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सौरभ (24) पुत्र राजाराम के रूप में हुई है, जबकि आरोपी रोहित (25) पुत्र मांगेराम फरार है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
मामूली विवाद बना खूनी जंग का कारण
पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात करीब 24 वर्षीय सौरभ अपने घर पर था। तभी पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त रोहित घर में घुस आया। दोनों के बीच कुछ पैसों, लगभग 1100 रुपये, के लेनदेन को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि रोहित ने तैश में आकर चाकू निकाल लिया और सौरभ पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों छोटी-मोटी चोरी भी करते थे और अक्सर साथ में नशा करते थे।
एम्स ऋषिकेश में तोड़ा दम, पुलिस कर रही तलाश
चाकू के हमले से सौरभ लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गया। शोर सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे तुरंत एम्स ऋषिकेश (https://www.aiimsrishikesh.edu.in/) रेफर कर दिया। देर रात उपचार के दौरान सौरभ ने दम तोड़ दिया। सौरभ के चाचा विवेक कुमार ने आरोपी रोहित के खिलाफ बहादराबाद थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
पहले हुई थी थप्पड़बाजी
स्थानीय लोगों ने बताया कि सौरभ और रोहित बेहद घनिष्ठ मित्र थे, जिन्हें अक्सर साथ देखा जाता था। हालांकि, पैसों को लेकर उनके बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा था। रविवार को भी बाजार में दोनों के बीच पैसों को लेकर कहा-सुनी हुई थी, जहाँ सौरभ ने गुस्से में आकर रोहित को थप्पड़ मार दिया था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह छोटी-सी बात इतनी बड़ी वारदात में बदल जाएगी और एक दोस्ती का अंत हत्या के साथ होगा।
