हरिद्वार। रंजिश के चलते मारपीट में घायल महिला का मेडिकल कराकर लौट रहे लोगों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में घायल एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविदास बस्ती निवासी पंकज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बस्ती में कुछ लोगों से नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को इसी विवाद में बीचबचाव के दौरान उसकी चाची सीतो तथा परिवार की एक अन्य महिला रोशन घायल हो गईं। मामले में हस्तक्षेप करने पर दूसरे पक्ष ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। परिवार के लोग घायल महिलाओं को उपचार के लिए मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां उनका मेडिकल परीक्षण तथा उपचार कराया गया। आरोप है कि रात को जब अस्पताल से लौट रहे थे तो लंढौरा-मंगलौर मार्ग पर ईंट-भट्ठे के पास घात लगाए आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से हुए हमले में उसका भाई सूर्य गंभीर घायल हो गया। उधर, आरोपी खेतों के रास्ते फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को देकर घायल सूर्य को मंगलौर सामुदायिक अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों प्रदीप, विपिन उर्फ रावण, शुभम, रिंकी, विपिन, शेखर, नवीन, रवि, धर्मेंद्र, रोहित, सागर, वासु तथा अन्य अज्ञात सभी निवासी रविदास बस्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
हरिद्वार में नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद में हत्या, मुकदमा दर्ज
By
Posted on