त्याग व तपस्या की साक्षात् प्रतिमूर्ति थे बाबा जगतराम: भाटी
हरिद्वार। बाबा जगतराम त्याग व तपस्या की साक्षात् प्रतिमूर्ति थे। उनका समूचा जीवन धर्म प्रचार व मानव कल्याण को समर्पित रहा। यह विचार क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था सरभंग कुटी, दुर्गानगर, भूपतवाला, हरिद्वार में षष्टम वार्षिक पुण्यतिथि समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि सेवा का जो प्रकल्प बाबा जगतराम जी ने प्रारम्भ किया था उसे उनके सुयोग्य शिष्य राम मोहित महाराज ने आगे बढ़ाने का कार्य किया है। संस्था निरन्तर सनातन संस्कृति की रक्षा व लोक कल्याण को समर्पित है। राम मोहित महाराज ने कहा कि पूज्य गुरूदेव के पद्चिन्हों पर चलते हुए संस्था के कार्यों को आगे बढ़ाना ही उनका संकल्प है।
इस अवसर पर देश भर से आये श्रद्धालु भक्तजनों व संतजनों ने ब्रह्मलीन बाबा जगतराम जी को उनकी षष्टम वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गंगाराम पाल, जनेश्वर त्यागी, सुखेन्द्र तोमर, भगत सिंह रावत, लालचंद यादव, राम दयाल यादव, दिनेश शर्मा, मनोज पाल, आशू आहूजा, विकास शर्मा, बलकेश राजौरिया, गोपी
सैनी समेत सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
सरभंग कुटी में षष्टम वार्षिक पुण्यतिथि समारोह संपन्न
By
Posted on