अजीब ठगी का मामला, सोशल मीडिया पर उड़ रहा पाकिस्तान का मजाक
पाकिस्तान अक्सर चर्चा में रहता है। कभी भुखमरी तो कभी आतंकवाद। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी का मामला ठंडा नहीं हुआ अब एक ठगी मामले में दुनिया भर के लोगों के हंसी का पात्र बना है। दरअसल, बात सुनकर आपका दिमाग तो चकरा सकता है। पाकिस्तान में एक शख्स ने झांसेबाज़ी का जो तरीका अपनाया, उसके बारे में सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
मुर्गी को हरे रंग से पेंट करके तोता बताकर बेचा दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पाकिस्तानी शख्स ने अपनी मुर्गी को हरे रंग से पेंट करके ऑनलाइन उसकी फोटो पोस्ट की और उसे तोता बताया। शख्स ने इस नकली तोते की कीमत 6,500 रुपये तय की। ऐसे में ऑनलाइन इस हरी मुर्गी को तोता समझकर एक शख्स झांसे में आ गया और उसने उस हरी मुर्गी को तोता समझकर खरीद लिया। सोशल मीडिया पर यूज़र्स की हंसी छूट रही है। यूज़र्स ने अलग- अलग रिएक्शन्स देते हुए इस पूरे मामले पर खूब ठहाके बेचने वाले को गजब का टोपीबाज बताया। किसी ने मुर्गी को तोता समझकर खरीदने वाले के लिए कहा कि उसने सस्ता नशा करके मुर्गी को तोता समझ लिया और 6,500 रुपये में लगाए। किसी ने मुर्गी को हरे रंग से पेंट करके तोता बताकर खरीद लिया।
मुर्गी पर हरा पेंट कर तोता बताकर 6,500 रुपये में ऑनलाइन बेचा
By
Posted on