नई दिल्ली
दीपावली पर दिल दहला देने वाली घटना: दिवाली की सुबह बेटे ने की माँ की हत्या, खून से लथपथ फरार
दीपावली की सुबह बेटे ने अपनी माँ सुशीला नेगी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी रविंद्र फरार हो गया, जिसे पुलिस ने सोनीपत से गिरफ्तार किया।
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में दीपावली के जश्न की तैयारी के बीच एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। त्योहार की सुबह एक युवक ने अपनी माँ की बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी रविंद्र को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है।
चीख सुनकर भागे पड़ोसी, सामने आया खौफनाक मंजर
यह घटना सेक्टर 40 के मकान नंबर 3384 में दीपावली की सुबह हुई। मृतका की पहचान मूल रूप से उत्तराखंड के गढ़वाल की रहने वाली सुशीला नेगी के रूप में हुई है। पड़ोसियों के अनुसार, सुबह अचानक घर से तेज चीख-पुकार और शोर सुनाई दिया। जब लोग घर के पास पहुंचे तो उन्होंने बाहर तक खून बिखरा हुआ देखा। चाकू लगने से महिला ने तेज आवाज़ में चीख मारी थी। जैसे ही पड़ोसी दीवार फांदकर घर में घुसने लगे, आरोपी रविंद्र खून से लथपथ हालत में एक बैग लेकर कार में बैठकर मौके से फरार हो गया। आरोपी भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।
बेटे के ठीक होने के लिए माँ ने की थी पूजा
पड़ोसियों ने बताया कि मृतका सुशीला नेगी अपने बेटे रविंद्र के ठीक होने की कामना से पिछले कई दिनों से घर में पूजा-अर्चना कर रही थीं। उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर भी घर पर पूजा करवाई थी। माँ की हत्या की इस दर्दनाक घटना ने पड़ोसियों को स्तब्ध कर दिया है। माँ की भक्ति और बेटे के इस जघन्य अपराध ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस ने सोनीपत से किया गिरफ्तार, होगी अदालत में पेशी
वारदात की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे रविंद्र को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को आज मंगलवार को जिला अदालत में पेश करेगी। इस दुखद घटना ने चंडीगढ़ जैसे शांत शहर में अपराध के बढ़ते ग्राफ पर चिंता व्यक्त की है।
