अल्मोड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई बदजुबानी के ख़िलाफ़ उपपा व उसके सहयोगियों ने आज ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन कर गृह मंत्री का पुतला फूंका और प्रधानमंत्री से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।
उपपा के साथ दलित आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, संविधान के शिल्पी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारों के साथ शिखर चौराहे पर नुक्कड़ सभा कर केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला फूंका और आरोप लगाया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर भय व नफरत का व्यापार कर रही है जिससे पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
पुतला फूंकने के दौरान शिखर चौराहे पर हुई नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार अपने सांप्रदायिक एजेंडे से देश का सौहार्द बिगाड़ कर उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों को अपने चहेतों को सौंप रही है। उन्होंने कहा कि उपपा के दलित नेता जगदीश चंद्र की निर्मम हत्या के बावजूद भाजपा नेता और सरकार के किसी प्रतिनिधि ने संवेदना के दो शब्द कहने की ज़रूरत भी महसूस नहीं की जो उनके जातीय द्वेष का प्रमाण है।
सभा को संबोधित करते हुए उपपा के केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम ने कहा कि उत्तराखंड का शिल्पकार समाज अपने मां बाप का अपमान तो सह सकता है लेकिन डॉ बी आर अंबेडकर के अपमान को किसी भी कीमत पर नहीं सह सकता और उसका माकूल जवाब देने को तैयार है।
पुतला फूंकने में एडवोकेट जीवन चंद्र, एडवोकेट पान सिंह बोरा, एडवोकेट गोपाल राम, एडवोकेट भारती, उपपा की किरन आर्या, श्रीमती चंपा सुयाल, राजू गिरी, यशपाल, महेश, उपपा नगर अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी, नईम खान, कृष्णा आर्या, मदन राम, पूर्व जिलेदार गोपाल राम, कैलाश राम, राजेश प्रसाद, मुकेश कुमार, प्रकाश चंद्र, शिक्षाविद चंद्रशेखर बनकोटी, प्रेम चंद्र समेत अनेक लोग मौजूद थे। इस मौके पर तमाम लोगों ने कहा कि यदि सरकार का यही रवैया रहा तो पूरे समाज को उसके खिलाफ लंबी लड़ाई शुरू करनी पड़ेगी किसके लिए जनता तैयार हो रही है।
महापुरुषों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, उपपा ने गृहमंत्री का पुतला फूँका
By
Posted on