ग्रामीणों ने जल संस्थान के कार्यालय का किया घेराव
24 घण्टे की दी मोहलत, नही हो होगी तालाबंदी
धानाचूली। इस वर्ष बारिश व बर्फ़बारी नही होने का असर दिखने लग गया है।अभी गर्मी शुरू ही नहीं हुई है, पानी को लेकर लोग जल संस्थान का घेराव करने लग गए है। यह हाल जनपद नैनीताल के धारी तहसील मुख्यालय का है। जहां पर पिछले कई महीनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है । वही इस समस्या से तंग आकर स्थानीय जनता ने जल संस्थान को चेतावनी देते हुए 24 घंटे के भीतर पानी की सेवा दुरुस्त करने का ज्ञापन सौपा है। व्यवस्था दुरुस्त नही होने पर जल संस्थान धारी के कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दे डाली है।
आपको बताते चलें नैनीताल जनपद के धारी तहसील के पास मुख्य बाजार व आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों व स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पानी की व्यवस्था ठप होने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते कुछ दिन पहले उनके द्वारा अधिशासी अभियंता को दूरभाष से शिकायत भी की थी, शिकायत के बाद एक-दो दिन पानी सप्लाई ठीक हो गयी। उसके बाद स्थिति जस की तस बन गयी है। अब यह क्रम नियमित हो चुका है। वही स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि जेई जल संस्थान को कॉल की जाती है। तो वह स्थानीय लोगों से अभद्रता कर ने के साथ धमकाने का काम करने लगे हैं। समस्या के निरंतर बने रहने व विभागीय लापरवाही चलते हैं धारी वासियों ने अवर अभियंता को ज्ञापन सौंपकर 24 घंटे के भीतर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए सुचारू करने की मांग की है। ऐसा न करने पर उन्होंने जल संस्थान धारी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन तालाबंदी व जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने विभाग और प्रशासन की बताई।
इधर ज्ञापन देने वालों में मदन पौडवाल ,कीर्ति बेलवाल ,पंकज सिंह बिष्ट , नंदन कुमार, नवीन चंद्र, रूप सिंह, प्रेम सिंह ,कमल बिष्ट प्रधान पोखराड़,राजेंद्र सिंह,ईश्वरी दत्त बेलवाल, ईश्वर चंद्र सहित कई महिलाये व पुरुष मौजूद रहे।
धारी मुख्य बाजार में पानी सप्लाई में कुछ समस्या आयी है जिसमे कल को कार्य किया जाएगा। कल शाम तक पानी की व्यवस्था सही तरह से सुचारू हो जाएगी।
हरीश चंद्र द्विवेदी
अवर अभियंता, जल संस्थान धारी।