हरिद्वार
हरिद्वार सिडकुल में भीषण हादसा: शराब स्टोर में आग लगने से अज्ञात युवक की जलकर मौत
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में बुधवार तड़के देशी शराब के ठेके के पीछे बने स्टोर में भीषण आग लग गई। खाली गत्तों के ढेर में लगी आग में झुलसकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई।
हरिद्वार। सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार तड़के एक भीषण अग्निकांड में एक अज्ञात युवक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा देशी शराब के ठेके के पीछे बने टीनशेडनुमा स्टोर में हुआ, जहाँ शराब की खाली पेटियों के गत्ते एकत्र कर रखे गए थे। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि गत्ते के ढेर कुछ ही मिनटों में धू-धूकर जल उठे और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह लगभग 3:13 बजे आग लगने की सूचना मिली। थाना सिडकुल से पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुँची। खाली गत्तों की अत्यधिक ज्वलनशीलता और तेज़ हवा के कारण आग जल्द ही विकराल रूप ले चुकी थी। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। एएसपी निशा यादव ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और फील्ड यूनिट को साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए हैं।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि स्टोर के किनारे कुछ लोग ठंड से बचने के लिए गत्ते जला रहे थे। माना जा रहा है कि उसी आग की एक चिंगारी स्टोर में रखे गत्तों में फैल गई और यह भीषण हादसा हुआ। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति, काशी, ने बताया कि वह अक्सर ठेके के बाहर सोता है और पिछले कुछ दिनों से अशोक नामक युवक भी उनके साथ रात बिता रहा था। अशोक ने बताया कि आग की शुरुआत उसी ने देखी और उसने पास में सो रहे एक अन्य युवक को जगाकर आग बुझाने की कोशिश भी की थी।
हालांकि, उन्हें यह अंदाज़ा नहीं था कि जलते हुए गत्तों के ढेर के पीछे भी कोई व्यक्ति सोया हुआ है। जब आग बेकाबू हो गई तो उन्होंने ठेके के अन्य लोगों को बुलाया। दमकल विभाग ने जब आग बुझाकर पूरी तरह झुलसे गत्तों के ढेर को हटाया, तो उनके बीच से एक पूरी तरह झुलसा हुआ व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
