अल्मोड़ा। आज सुबह अल्मोड़ा के बाड़ी छेना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक कार करीब 65 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार सात लोग घायल हो गए हैं।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने घायलों को कार से बाहर निकालकर स्ट्रेचर से मुख्य सड़क तक लाया। इनमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें तुरंत अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया। बाकी तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
हादसे का शिकार हुई कार बरेली से जागेश्वर जा रही थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में सवार सभी सात लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
घायलों के नाम:
* अमर शर्मा (52 वर्ष, बरेली)
* सुरेश शर्मा (35 वर्ष, नोएडा)
* दीपक शर्मा (28 वर्ष, नोएडा)
* प्रदीप शर्मा (35 वर्ष, नोएडा)
* अंकित शर्मा (35 वर्ष, बरेली)
* आशु शर्मा (32 वर्ष, बरेली)
* सुनील शर्मा (वाराणसी)
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।